'अपना चेहरा न पोंछा गया आपसे...' सीएम योगी के शेर का अखिलेश यादव ने दिया शायरी से जवाब, पूछ लिया तीखा सवाल
यूपी में कोडिन सिरप विवाद पर सियासी घमासान तेज. सीएम योगी के शेर का जवाब अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में दिया. अखिलेश ने सरकार पर अपनों को बचाने और फोटो के जरिए ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
UP Political News: कोडिन सिरप के अवैध व्यापार को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रही जुबानी जंग अब और तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'शेर' का जवाब 'शायरी' से ही दिया. लखनऊ में सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय फोटो दिखाकर और राजनीतिक आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग की कि इस कारोबार में शामिल लोगों पर बुल्डेजर एक्शन होना चाहिए चाहे वे किसी भी दल के हों. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह मामला सिर्फ यूपी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जुड़ा है.









