लेटेस्ट न्यूज़

UP PAC फाउंडेशन डे 2025: सीएम योगी ने यूपीपीएसी के अदम्य साहस को कुछ यूं किया याद

यूपी तक

UP PAC के 78वें स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवानों के अदम्य साहस को सराहा. पीएसी का आधुनिकीकरण, महिला वाहिनियों का गठन और नई भर्तियों पर दी बड़ी जानकारी.

ADVERTISEMENT

यूपी पीएसी स्थापना दिवस 2025
यूपी पीएसी स्थापना दिवस 2025
social share
google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी (UP PAC) के 78वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने पीएसी के गौरवशाली इतिहास, अदम्य साहस और राज्य की कानून व्यवस्था में इसके योगदान की जमकर सराहना की. सीएम ने स्पष्ट कहा कि उत्तर प्रदेश में बढ़ता जनविश्वास और निवेश यहां स्थापित कानून के राज का परिणाम है, जिसमें पीएसी बल की महत्वपूर्ण भूमिका है.

संसद हमले से अयोध्या तक पीएसी के शौर्य को किया याद

मुख्यमंत्री ने पीएसी के जवानों के साहस के ऐतिहासिक उदाहरण पेश करते हुए कहा कि 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले के दौरान 30वीं वाहिनी पीएसी के जवानों ने अपनी वीरता का परिचय देते हुए पांचों आतंकवादियों को मार गिराया था. जुलाई 2005 में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में हुए आतंकी हमले को नाकाम करने में पीएसी, सीआरपीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने सभी आतंकियों को ढेर कर देश की सुरक्षा सुनिश्चित की थी.

कानून का राज ही सुशासन की गारंटी

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि साहस, अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और कठिन प्रशिक्षण ही जवानों की पहचान होनी चाहिए. यूपी में आज जो आत्मविश्वास दिख रहा है, उसका मुख्य कारण कानून का राज है. सुरक्षित माहौल में ही सुशासन की गारंटी मिलती है, जिससे निवेश सुरक्षित होता है और युवाओं की आकांक्षाएं पूरी होती हैं.

यह भी पढ़ें...

पीएसी का आधुनिकीकरण और नई भर्तियां

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने पीएसी को सशक्त बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं:

  • कंपनियों का पुनर्जीवन: सरकार ने पीएसी की 46 कंपनियों को पुनर्जीवित किया है.
  • बंपर भर्तियां: अब तक 41,893 आरक्षियों और 698 प्लाटून कमांडरों की भर्ती पूरी की जा चुकी है. वर्तमान में 1,648 प्लाटून कमांडर और 15,131 आरक्षियों की सीधी भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
  • आधुनिक हथियार: पीएसी को अब इंसास राइफल, एसएलआर, मल्टीसेल लॉन्चर और एंटी-रॉयट गन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है.
  • प्रमोशन: बल में पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के हजारों नए पद सृजित किए गए हैं.

महिला सशक्तिकरण: पहली बार बनीं 3 महिला पीएसी वाहिनियां

मिशन शक्ति के तहत यूपी पुलिस में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में 2.19 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई. इनमें 20% आरक्षण महिलाओं को दिया गया. पहली बार राज्य में तीन महिला पीएसी वाहिनियों का गठन किया गया है. वीरांगना ऊदा देवी वाहिनी (लखनऊ), झलकारी बाई वाहिनी (गोरखपुर) और अवंती बाई वाहिनी (बदायूं). इसके अलावा मिर्जापुर, जालौन और बलरामपुर में भी नई महिला वाहिनियों की स्थापना की प्रक्रिया जारी है.

पुलिस कल्याण और खेल को बढ़ावा

  1. कैंटीन और आवास: जवानों के लिए 13 मास्टर कैंटीन और 103 सब्सिडियरी कैंटीन संचालित हैं. साथ ही 31 वाहिनियों में हाईराइज (बहुमंजिला) बैरकों का निर्माण तेजी से हो रहा है.
  2. खेल बजट: सीएम ने घोषणा की कि पुलिस खेल बजट को 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक कुल 298 पदक (स्वर्ण, रजत, कांस्य मिलाकर) जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है.
  3. स्मार्ट स्कूल: पुलिस मॉडर्न स्कूलों में पहली बार 'बेस्ट परफॉर्मेंस' अवॉर्ड की शुरुआत की गई है.

समारोह के दौरान सीएम योगी ने पीएसी द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. इस मौके पर समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण, डीजीपी राजीव कृष्ण और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

    follow whatsapp