25 साल की ब्यूटीशियन जया पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव में सबकुछ किया खत्म! उसके कमरे से क्या क्या मिला?
Lucknow Crime: लखनऊ में रहने वाली 25 साल की ब्यूटीशियन जया पांडेय ने गुरुवार सुबह इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इंस्टाग्राम की ओर से कंट्रोल रूम को मेटा अलर्ट भेजा गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन तब तक जया की मौत हो चुकी थी.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime: लखनऊ के विजयीपुर में 25 साल की जया पांडेय एक किराए के मकान में रहती थी. वह ब्यूटीशियन थी. पता नहीं जया के दिमाग़ में क्या चल रहा था कि उसने 11 दिसंबर को सब कुछ ख़त्म करने की ठान ली. सुबह 11 बजे जया इंस्टाग्राम पर लाइव आई और उसने अपने साथ वो किया जो किसी को नहीं करना चाहिए.
इंस्टाग्राम पर आकर जया ने क्या कहा था?
जया इंस्टाग्राम पर जब लाइव थी तब उसने अपने प्यार का जिक्र किया. यह सब बताते हुए उसने कहा की अब वह आत्महत्या करने जा रही है. जो लोग जया की यह बात सुन रहे थे वो चौंक गए. उनके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. देखते ही देखते उसने फांसी लगा ली.
जया को यह सब करता देख इंस्टाग्राम की तरफ़ से कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजा गया. इंस्पेक्टर अमर सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम दरवाज़ा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंची तब तक जया की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके से दो मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है फ़ोन का लॉक अनलॉक होने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा. पुलिस ने शुरुआती जांच में प्रेम संबंध के चलते सुसाइड करने की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें...
फिलहाल जया के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि परिवार को जया की मौत की सूचना दे दी गई लेकिन वो तुरंत यहां आने को तैयार नहीं थे. जया मूल रूप से अंबेडकर नगर की रहने वाली है.पुलिस के काफ़ी समझाने के बाद वह लखनऊ पहुंचे. फिर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.











