आगरा में CA महिला को दिया गया जेठ के साथ बच्चा पैदा करने का ऑफर, पति को थी बीमारी!
Agra News: आगरा में CA महिला के साथ ससुराल में दरिंदगी. सास ने दिया जेठ के साथ संबंध बनाकर बच्चा पैदा करने का दबाव. पति और ससुराल वालों पर FIR दर्ज, शाहगंज पुलिस जांच में जुटी.
ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News: आगरा की यह कहानी एक पढ़ी-लिखी और स्वाभिमानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) महिला की है. उसे क्या पता था कि जिस घर को वो अपना स्वर्ग बनाने जा रही है वो उसके लिए नरक साबित होगा. शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. जिस पति को उसने अपना सब कुछ माना था उसके स्वास्थ्य से जुड़ा एक ऐसा राज छिपाया गया था जिसने उसकी जीवन में अंधेरा भर दिया. जब उसने इस धोखे पर सवाल उठाए तो ससुराल वालों के असली चेहरे सामने आ गए.









