लेटेस्ट न्यूज़

पति जाता बाहर तो शम्सुद्दीन घुस आता घर में, महिला से करता अश्लील हरकत, 14 नवंबर को तो उसने खूब बदतमीजी की

अरविंद शर्मा

Agra News: पड़ोसी शम्सुद्दीन ने महिला को किया ब्लैकमेल. 1.32 लाख हड़पे और घर में घुसकर की अश्लील हरकतें. जगदीशपुरा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. खबर में आगे देखें क्या है पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share

Agra news: आगरा का जगदीशपुरा इलाका. यहां एक शादीशुदा महिला का जीवन शम्सुद्दीन ने नर्क बना दिया. महिला की मानें तो आरोपी शम्सुद्दीन उसे नए-नए तरीके से परेशान कर रहा था. मोबाइल पर वो गंदे-गंदे मैसेज भेजता. कॉल कर उसे मानसिक रूप से परेशान करता. आरोप है कि उस शख्स ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया. डर के मारे महिला अपनी खून-पसीने की कमाई उसे देती रही. एक-एक करके करीब 1.32 लाख रुपये उसने शम्सुद्दीन को दे दिए. उसने बताया जैसे ही उसका पति काम के सिलसिले से बाहर जाता तब शम्सुद्दीन घर में घुस आता. जबरन छेड़छाड़, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देता.

यह भी पढ़ें...