15 दिसंबर को ऐसा था ताजमहल का नजारा, दूर-दूर से आगरा आए लोगों को हुई निराशा
उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार की सुबह घने कोहरे की वजह से ताजमहल पर्यटकों की नजरों से ओझल हो गया. दूर-दराज से आए सैलानियों ने ताजमहल का दीदार नहीं कर पाए और वे निराश होकर लौटने को मजबूर हुए.
ADVERTISEMENT

सोमवार की सुबह उत्तर प्रदेश के आगरा में कुछ ऐसी रही मानो कोहरे के समंदर में ताजमहल कहीं खो गया हो. मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते शहर में घना कोहरा छा गया, जिसकी वजह से मोहब्बत की अमर नशानी ताजमहल पूरी तरह नजरों से ओझल हो गया. दूर-दराज से ताजमहल का दीदार करने आए हजारों देशी-विदेशी पर्यटक उसकी खूबसूरती देखे बिना ही लौटने को मजबूर हो गए.
कोहरे की चादर में लिपटा ताजमहल
सुबह से ही आगरा की फिजा में घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता बेहद कम रही और यमुना किनारे खड़ा ताजमहल सफेद धुंध में पूरी तरह समा गया था. ऐसा लग रहा था मानो कोहरे ने ताजमहल को अपने आंचल में छुपा लिया हो. पर्यटक सामने खड़े होकर भी उस ऐतिहासिक इमारत को देख नहीं पा रहे थे, जिसे देखने के लिए वे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर आगरा पहुंचे थे.

कैमरे और निगाहें हुए बेबस
पर्यटक बार-बार कोहरे को चीरकर ताजमहल देखने की कोशिश करते रहे. कोई मोबाइल कैमरे में जूम बढ़ाता दिखा तो कोई आंखें फैलाकर धुंध के पार झांकने की कोशिश करता रहा था लेकिन कोहरे के आगे हर प्रयास नाकाम साबित हुआ. यह कोहरा केवल मौसम की मार नहीं था, बल्कि पर्यटकों की उम्मीदों पर भी भारी पड़ गया.
यह भी पढ़ें...
पर्यटकों ने कही ये बात
महाराष्ट्र के सोलापुर से ताजमहल देखने आई कविता तिवारी ने मायूस होकर बताया कि वह पहली बार आगरा आई थीं, लेकिन घने कोहरे की वजह से ताजमहल का दीदार नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि पूरा सफर बेकार चला गया. वहीं बेंगलुरु से आईं शारदा ने बताया कि कोहरे की वजह से ताजमहल का दीदार नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि बस बाहर का गेट ही देख पाए, आगे सब कुछ सफेद धुंध में गुम था. उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी.

इसके अलावा ओडिशा के कटक से आईं रेखा वेंकटेश ने बताया कि आगरा पहुंचते ही ठंड और कोहरे ने सब कुछ ढक लिया. उनका कहना था कि ताजमहल तो दूर, आसपास का नजारा भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था.
हैदराबाद से आए नागराज ने भी कहा कि कोहरा इतना घना था कि ताजमहल की एक झलक तक नहीं मिल पाई. लंबे सफर के बाद भी अधूरा रह गया सपना उनके शब्दों में झलक रहा था.
पर्यटन नगरी आगरा को कोहरे ने किया कैद
पर्यटन पर निर्भर आगरा की यह सुबह कोहरे की गिरफ्त में रही. ताजमहल अपनी जगह खड़ा रहा, लेकिन पर्यटकों की नजरों से पूरी तरह ओझल. ऐसा लगा मानो कोहरा यह संदेश दे रहा हो कि आज ताजमहल नहीं, सिर्फ इंतजार मिलेगा.

यह भी पढ़ें: रेलवे में ग्रुप डी की बंपर भर्ती, 22 हजार से ज्यादा पदों पर निकलेगी वैकेंसी, जल्द आएगा नोटिफिकेशन











