गोरखपुर महोत्सव और खिचड़ी मेले को लेकर कैसी हैं तैयारियां... सीएम योगी ने लिया जायजा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में मकर संक्रांति के खिचड़ी मेले और आगामी गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सुरक्षा, सुविधाओं और नगर विकास कार्यों पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT

मकर संक्रांति के मौके पर श्री गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मशहूर खिचड़ी मेले और आगामी गोरखपुर महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. उन्होंने मेले और महोत्सव की तैयारियों के साथ-साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.









