लेखपाल भर्ती विज्ञापन में रिजर्वेशन के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया अब ये काम
उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती में आरक्षण विसंगतियों के मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप किया. राजस्व परिषद को कड़ी चेतावनी देते हुए संशोधित अधियाचन तैयार करने के निर्देश दिए गए. अब भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नियमसम्मत और पारदर्शी होगी.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती के विज्ञापन में आरक्षण संबंधी गड़बड़ी के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने हस्तक्षेप करते हुए राजस्व परिषद को कड़ी चेतावनी दी है. सीएम योगी के कड़े रुख के बाद अब इस भर्ती के आरक्षण ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है.









