क्या लखनऊ में प्रदूषण, AQI का भ्रामक डेटा दे रहे हैं प्राइवेट ऐप्स? सरकार ने दी ये सफाई
UP News: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच रद्द होने के बाद AQI डेटा दे रहे प्राइवेट ऐप्स पर विवाद खड़ा हो गया है. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Lucknow News
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच रद्द होने के बीच प्रदूषण को लेकर भी भारी शोर उठ गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि मैच स्मॉग और प्रदूषण की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण कैंसिल हुआ. हालांकि आधिकारिक जानकारी में इसकी वजह स्मॉग नहीं बल्कि फॉग को बताया जा रहा है. पल्यूशन को लेकर मची बहस के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कहा है कि राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) उस वक्त 174 था. ये राष्ट्रीय मानकों के हिसाब से ‘मॉडरेट’ श्रेणी में आता है. सरकार का दावा है कि सोशल मीडिया और कुछ निजी ऐप्स पर दिखाई जा रही बेहद खराब हवा वाली रीडिंग्स हाइपर लोकल और गैर मानकीकृत डेटा पर आधारित हैं. ये पूरे शहर की वास्तविक स्थिति नहीं दिखातीं.









