Profile

आशीष श्रीवास्तव

ashish.srivastava1@aajtak.com

आशीष श्रीवास्तव यूपी तक/आज तक/इंडिया टुडे के में बतौर संवाददाता लखनऊ ब्यूरो में तैनात हैं. आशीष को पत्रकारिता में 8 साल का अनुभव है. आशीष श्रीवास्तव की पास पत्रकारिता की डिग्री है. इसके अलावा आशीष ने अंग्रेजी विषय में मास्टर्स भी किया है. आशीष श्रीवास्तव ने दैनिक जागरण के साथ इंटर्न के रूप में पत्रकार‍िता के करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद आशीष ने यूपी के कई क्षेत्रीय चैनलों में काम किया. आशीष के पास लखनऊ समेत यूपी की खबरों को कवरेज करने का अच्छा अनुभव है.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT