लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद में कऊवा बिरयानी जैसा हो गया खेल, राहुल बनकर राशिद बेच रहा था हड्डी वाली वेज बिरयानी

मयंक गौड़

गाजियाबाद में आर के बिरयानी की रेहड़ी से अनिल शर्मा ने अपने परिवार के लिए वेज बिरयानी पैक कराई थी. घर पहुंचकर जब महिलाओं ने खाना शुरू किया तो बिरयानी के बीच हड्डी का टुकड़ा निकल आया. इस मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है.

ADVERTISEMENT

Bone in veg biryani :सांकेतिक तस्वीर
Bone in veg biryani :सांकेतिक तस्वीर
social share

बॉलीवुड की फिल्म रन का वो सीन तो आपको याद होगा जिसमें विजय राज को वेज बिरयानी के नाम पर कऊवा बिरयानी खिला दी गई थी. रील लाइफ का वो कॉमेडी सीन गाजियाबाद के लोनी में रियल लाइफ का ट्रैजेडी सीन बन गया है. लोनी बॉर्डर इलाके में अनिल शर्मा नाम के एक व्यक्ति आरके बिरयानी रेहड़ी से वेज बिरयानी पैक कराकर घर ले गए. उन्होंने ये सोचकर वेज बिरयानी पैक कराई कि घर वाले इसे खाकर खुश हो जाएंगे. लेकिन जैसे ही परिवार की महिलाओं ने खाना शुरू किया वेज बिरयानी के अंदर हड्डी देखकर हड़कंप मच गया. ऐसे में जब अनिल शर्मा बिरयानी की थैली लेकर रेहड़ी वाले के पास पहुंचे तो उन्हें पता चला कि बिक्रेता का असली नाम राशिद है. इस मामले को लेकर लोगों के बीच कफी नाराजगी है. फिलहाल पुलिस राशिद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें...