SIR को लेकर एक-एक वोट की टेंशन! बंद कमरे की बैठक में CM योगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दिए ये टिप्स
UP News: सीएम योगी ने वोटर लिस्ट (SIR) में नाम कटने की चिंता जताई और कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स दिए. विधानसभा में कोडिन सिरप कांड पर सपा को घेरा और बुलडोजर एक्शन की चेतावनी दी.
ADVERTISEMENT

CM Yogi
UP News: उत्तर प्रदेश की सियासत इस वक्त अपने सबसे तीखे और निर्णायक मोड़ पर है. एक ओर वोटर लिस्ट (SIR) के पन्नों में भविष्य की बिसात बिछाई जा रही है तो दूसरी ओर सदन के भीतर कोडिन कांड और बुलडोजर की गूंज ने सियासी तापमान को चरम पर पहुंचा दिया है. 'आज का यूपी' के इस विशेष बुलेटिन में हम आपको बताएंगे कि कैसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंद कमरे में अपने फुट सोल्जर्स को जीत के गुप्त मंत्र दिए हैं और क्यों उन्होंने विपक्ष को दो टूक चेतावनी देते हुए कह दिया है कि जब बुलडोजर चलेगा, तो चिल्लाना मत. चुनावी अंकगणित से लेकर विधानसभा की तीखी नोकझोंक तक यूपी की राजनीति के हर उस पहलू पर चर्चा होगी जिसने आज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हलचल पैदा कर दी है.









