लेटेस्ट न्यूज़

भाजपा के ब्राह्मण विधायकों के सहभोज पर 'सीएम सीटी' गोरखपुर के लोगों ने खुलकर कह दी ये बात

रवि गुप्ता

कुशीनगर विधायक पीएन पाठक के यहां ब्राह्मण विधायकों के सहभोज की तस्वीरों ने सियासी हलचल तेज कर दी है. यूपी तक की टीम ने गोरखपुर पहुंचकर ब्राह्मण समाज से बात की, जहां कुछ लोगों ने इसे सामान्य आयोजन बताया तो कुछ ने इसके राजनीतिक मायने भी निकाले.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

लखनऊ में यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. सियासी गलियारों में भी हलचल है. इसी बीच लगभग 30 विधायकों ने कुशीनगर के भाजपा विधायक पीएन पाठक के घर एक बैठक की जिसे कुटुंब नाम दिया गया. लेकिन इस बैठक की तस्वीरें जैसे ही सामने आई दिल्ली तक इसकी चर्चा होने लगी. विपक्ष ने इसे सत्ता के भीतर जातिगत हलचल बताया है तो वहीं सत्तापक्ष ने इसे महज सहभोज कहा. अभी भी इस मामले को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. लोगों का कहना है कि क्या यह सिर्फ एक सामाजिक आयोजन था या इसके पीछे कोई बड़ा राजनीतिक संदेश छुपा है. इन्हीं सवालों के जवाब तलाशने यूपी Tak की टीम पहुंची सीएम सिटी गोरखपुर, जहां इंदिरा बाल बिहार पार्क में स्थानीय लोगों से इस पूरे घटनाक्रम पर खुलकर बातचीत की गई.

यह भी पढ़ें...