लेटेस्ट न्यूज़

शनी वर्मा को छोड़कर भाग गई उसकी पत्नी तो उसने इसका बदला उमेश साहू से ले लिया, पूरा मामला चौंकाऊ है

प्रमोद कुमार गौतम

झांसी के रहने वाले उमेश साहू समोसा बेचकर अपना परिवार चलाते था. ऐसे में जब वह समोसा बेचकर घर लौट रहा था तभी चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे नाम आया शनी शर्मा का जिसने अपनी भागी हुई पत्नी का बदला लेने के लिए उमेश की हत्या कर दी.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share

झांसी में महज एक शक और खुन्नस के चलते शनी वर्मा नाम के व्यक्ति ने सीधे-साधे उमेश साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी. झांसी के रहने वाले उमेश साहू समोसा बेचकर अपना परिवार चलाते था. ऐसे में जब वह समोसा बेचकर घर लौट रहा था तभी चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई. इस हत्या के पीछे नाम आया शनी शर्मा का. लेकिन एक समोसा बेचने वाले सीधे-साधे इंसान कि शनी वर्मा की क्या दुश्मनी हो सकती है. पुलिस ने जब सनी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी पत्नी घर छोड़कर फरार हो गई है. इसी खुन्नस में सनी ने उमेश की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने सनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...