Profile

अजय झा

ajayjha.jhansi@gmail.com

अजय झा झांसी के क्राइम और पॉलिटिकल एन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं. वर्तमान में देश के प्रतिष्ठित संस्थान 'tv today network' के साथ जिले से जुड़ी तमाम खबरों को खंगाल रहे हैं. पिछले 18 साल के करियर के दौरान अपराध, राजनीति, डेवलपमेंट और ग्रामीण क्षेत्र की गहन रिपोर्टिंग की है. साल 2007 में न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के साथ पत्रकारिता जगत में कदम रखा और फिर तमाम छोटे बड़े चैनलों के साथ काम कर खुद को तराशा. उन्हें साल 2022 में 'डेली हंट' के साथ बतौर जोन कॉर्डिनेटर पब्लिशर (झांसी-प्रयागराज) मंडल के लिए खबरों को जनता तक पहुंचाने का सौभाग्य मिला.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT