लेटेस्ट न्यूज़

किस से वॉट्सऐप चैट कर रही हो... इस बात पर भुवनेंद्र और काजल खूब लड़े, 10 महीने पहले हुई शादी का ऐसे हुआ अंत

अजय झा

Jhansi Crime News: झांसी में टीटीई की पत्नी काजल पटेल ने वॉट्सऐप चैट विवाद के बाद कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी. मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और साजिश का गंभीर आरोप लगाया है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर में भुवनेंद्र और काजल.
तस्वीर में भुवनेंद्र और काजल.
social share

Jhansi Crime News: यह खबर झांसी जिले की 25 साल की काजल पटेल की है. काजल की डोली उठे अभी दस महीने भी नहीं बीते थे कि उसकी अर्थी सज गई. काजल की शादी इसी साल 24 फरवरी को रेलवे में टीटीई के पद पर तैनात भुवनेंद्र पटेल के साथ हुई थी. किसे पता था कि दस महीने के भीतर ही खुशियों से भरे घर में मातम पसर जाएगा. शनिवार की शाम जब काजल घर पर मोबाइल चला रही थी तभी पति की नजर उसके वॉट्सऐप चैट पर पड़ी. यहीं से शुरू हुआ शक. पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई. दोनों ने जमकर झगड़ा किया.

यह भी पढ़ें...