दुकान से घर आए शख्स ने देखा फैजान खान कर रहा था उसकी पत्नी संग जबरदस्ती, रूह कपा देगी झांसी की ये दास्तां
Jhansi News: झांसी में बदनामी और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने की आत्महत्या कर ली है. उसके पति का आरोप है कि फैजान नामक युवक ने किया पत्नी संग रेपो किया था. शिकायत मिलने पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की थी.
ADVERTISEMENT

Jhansi Crime News
Jhansi News: झांसी से एक ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आया है, जिसने एक महिला की बेबसी की दास्तां बयां कर दी है. यह कहानी शुरू होती है 10 दिसंबर की उस रात से जब कचहरी में दुकान चलाने वाला एक शख्स दिनभर की थकान के बाद अपने घर लौटा था. घर के चूल्हे पर रोटियां सिक रही थीं. लेकिन उसे क्या पता था कि घर में घुसते ही उसके जीवन में भूचाल आ जाएगा. शख्स जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुआ उसकी आंखों के सामने वो मंजर था जिसे देख किसी भी पति की रूह कांप जाए.









