पत्थर मारकर SDM की गाड़ी का शीशा तोड़ देने वाली झांसी की महिला किसान भारती देव की कहानी जानिए
झांसी में जमीन विवाद से परेशान महिला किसान ने तहसील में एसडीएम की गाड़ी पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया. महिला का आरोप है कि 20 बार चक्कर काटने के बाद भी न्याय नहीं मिला. पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में लिया.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहाँ मौरानीपुर तहसील परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जमीन विवाद से परेशान एक महिला किसान ने अपना आपा खो दिया. महीनों से न्याय के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही महिला ने गुस्से में आकर उपजिलाधिकारी (SDM) की सरकारी गाड़ी पर पत्थर दे मारा. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया.









