लेटेस्ट न्यूज़

जिस लड़की के मां-बाप ने कर ली थी अलग-अलग शादियां उसे गैंगरेप के बाद मार दिया गया? 11 साल के भाई ने बताया कौन थे दरिंदे 

अजय झा

झांसी के गुरसराय में छात्रा की मौत पर गहराया रहस्य. परिजनों ने लगाया गैंगरेप और हत्या का सनसनीखेज आरोप. छोटे भाई का दावा- 'आंखों के सामने घोंटा गला'. पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया है. जानें क्या है अरमान और यश पर लगे आरोपों का पूरा सच.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

UP News: झांसी के गुरसराय नगर में 17 साल की लड़की की मौत अब सिर्फ एक संदिग्ध घटना नहीं बल्कि पूरे प्रशासन को कटघरे में खड़ा करने वाला मामला बनती जा रही है. पहले इसे आत्महत्या बताया गया. लेकिन पोस्टमॉर्टम के बाद सामने आए तथ्यों और परिजनों के सनसनीखेज आरोपों ने इस मौत को एक संभावित जघन्य अपराध में बदल दिया है. परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. सबूत मिटाकर वारदात को आत्महत्या का रूप देने की साजिश रची गई. आरोपों की गंभीरता देखते हुए अब पुलिस ने शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें...