राजा भैया को गिफ्ट में मिला 1.5 करोड़ का घोड़ा 'विजयराज', किसने दिया उन्हें इतना महंगा तोहफा?
प्रतापगढ़ के कुंडा में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया के निजी अस्तबल में महाराष्ट्र से लाया गया 1.5 करोड़ रुपये कीमत का मारवाड़ी घोड़ा ‘विजयराज’ शामिल हुआ. पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुए भव्य स्वागत ने समर्थकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह पैदा कर दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में आज एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने राजा भैया के शौक को सबके सामने उजागर कर दिया. जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के निजी अस्तबल में आज महाराष्ट्र से लाया गया नया मारवाड़ी घोड़ा विजयराज शामिल किया गया. बता दें कि महाराष्ट्र के एक मित्र ने यह घोड़ा राजा भैया को भेंट किया जिसकी कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. घोड़े के अस्तबल में प्रवेश के दौरान भव्य स्वागत और पारंपरिक पूजन किया गया.









