लेटेस्ट न्यूज़

नोएडा के राघवेंद्र चौधरी गौरैया चिड़िया के लिए कर रहे ऐसा काम दिल खुश हो जायेगा

मनीष चौरसिया

राघवेंद्र चौधरी, जिन्हें लोग ट्री मैन अंकल भी कहते हैं, गौरैया को घर लौटाने के लिए नारियल के खोल से बर्ड नेस्ट तैयार कर रहे हैं. बिना किसी NGO के और अपनी कमाई से उन्होंने यह मुहिम शुरू की है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

कभी घर की खिड़कियों और आंगनों में चहकती गौरैया आज शहरों से तो क्या, गांवों से भी गायब होती जा रही है. पर नोएडा के राघवेंद्र चौधरी ने ठान लिया है कि इस नन्ही चिड़िया को फिर से इंसानों के बीच लाना है. इसके लिए उन्होंने एक अनोखी और दिल छू लेने वाली मुहिम शुरू की है, गौरैया को घर लौटाओ.

यह भी पढ़ें...