बर्थडे पार्टी में डांस कर रही अपनी मासूम बेटियों को देख भड़का सलीम और चाकू निकाल वहशी बन गया!
UP News: मेरठ के सलीम को पंसद नहीं था कि उसकी बेटियां डांस करें. रविवार रात एक बर्थडे पार्टी में वह अपनी बेटियों को लेकर गया. वहां उसका साला भी था. बेटियां डांस करने लगी. तभी वहां कोहराम मच गया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश से ही खबर आई थी कि एक पति ने बुर्का-नकाब नहीं पहनने की वजह से अपनी पत्नी और 2 मासूम बेटियों की हत्या कर डाली थी. इस बार कुछ ऐसा ही मेरठ से सामने आया है. यहां सलीम को बेटियों का डांस करना पसंद नहीं था. इसी चक्कर में उसने अपने ही सगे साले के साथ कांड कर डाला.









