लेटेस्ट न्यूज़

रिनता यादव के साथ ऐसा कांड हुआ कि पूरा गाजीपुर हिल गया, प्यार वाली रील के बाद ऐसा अंजाम!

विनय कुमार सिंह

Ghazipur Crime News: गाजीपुर में हुए रिनता यादव मर्डर केस ने सभी को हिला कर रख दिया है. जिस तरह से Instagram के जरिए मृतका और आरोपी की मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हुआ, उसकी कहानी अब चर्चाओं में हैं.

ADVERTISEMENT

Ghazipur Rinta Yadav Murder, Instagram Love Story Crime, Raju Yadav Arrested Ghazipur, Live-in Relationship Murder Case, UP Tak News Today, Ghazipur Police SP City Statement
Ghazipur Rinta Yadav Murder
social share
google news

Ghazipur Crime News: गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के बपुर देवकली गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवती की उसके ही कथित पति/प्रेमी ने घर में घुसकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान रिनता यादव के रूप में हुई है, जिसकी हत्या का आरोप वाराणसी के रहने वाले राजू यादव पर लगा है. 

ये भी पढ़ें: 3 साल पहले फारुख की दुल्हन बनी थी रुबीना, अब पति ने 2 बार दिया उसे 3 तलाक फिर युवती ने हिम्मत जुटा कर ये किया

Instagram से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

रिनता के पिता के अनुसार, करीब 5-6 महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram के जरिए दोनों की पहचान हुई थी. धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदली और राजू रिनता को भगा ले गया और उससे शादी कर ली. हालांकि, शादी के बाद से ही वह रिनता के साथ मारपीट करता था. 

यहां नीचे देखिए रिनता यादव की मर्डर मिस्ट्री के एक-एक पहलू की तहकीकात करती वीडियो रिपोर्ट

यह भी पढ़ें...

लिव-इन रिलेशनशिप और विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि रिनता और राजू लंबे समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. रिनता बालिग थी, लेकिन आपसी मनमुटाव और मारपीट से तंग आकर वह एक महीने पहले अपने मायके लौट आई थी. घर वालों ने पहले भी राजू के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था, लेकिन जमानत पर छूटने के बाद उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

वारदात का दिन: सोते समय ईंट से किया वार

घटना वाले दिन रिनता घर में अकेली थी. आरोपी राजू यादव चुपचाप घर में घुसा और कथित तौर पर सो रही रिनता पर ईंटों से ताबड़तोड़ वार किए. रिनता को चीखने तक का मौका नहीं मिला. हत्या के बाद आरोपी शव को कंबल में लपेटकर फरार हो गया. जब परिजन घर लौटे, तो रिनता को खून से लथपथ पाया; अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

एसपी सिटी डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी राजू यादव को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया आला-कत्ल (ईंट आदि) भी बरामद कर लिया है.