लेटेस्ट न्यूज़

सुहागरात की रात रिजवान की दुल्हन के पेट में उठा दर्द, घबराएं परिजनों ने DR को बुलाया फिर गूंजी किलकारियां तो खुली ये कहानी

आमिर खान

UP News: यूपी के रामपुर में सुहागरात की रात ही दुल्हन ने बच्ची को जन्म दे दिया. उसके सुहागरात पर पेट में दर्द उठा था. फिर जो कहानी खुलकर सामने आई, उसने सभी को चौंका दिया.

ADVERTISEMENT

Rampur, Rampur News, Rampur Crime, Rampur Crime News, Rampur Viral News, UP News, UP Viral News, UP Viral, रामपुर, रामपुर न्यूज, रामपुर क्राइम, रामपुर क्राइम न्यूज, रामपुर वायरल न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज, यूपी वायरल
UP News
social share
google news

UP News: रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी हुई और परिजनों ने नई दुल्हन का ससुराल में स्वागत किया. फिर दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात के लिए कमरे में भेज दिया गया. मगर रात के करीब 12 बजे अचानक दुल्हन के पेट में तेज दर्द होने लगा. परिजनों ने डॉक्टर को बुलाया और कुछ ही समय में दुल्हन ने सुहागरात की रात ही बेटी को जन्म दे दिया. 

ये भी पढ़ें: 3 साल पहले फारुख की दुल्हन बनी थी रुबीना, अब पति ने 2 बार दिया उसे 3 तलाक फिर युवती ने हिम्मत जुटा कर ये किया

रामपुर में ये क्या हुआ?

ये पूरा मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र के 2 गांव से जुडा हुआ है. कुम्हरिया निवासी एक युवक का रिश्ता बहादुर गंज गांव में एक युवती के साथ कई माह पहले हुआ था. रिश्ते के बाद फैसला लिया गया था कि शादी 1 साल बाद की जाएगी. मगर युवती शादी के लिए जल्दबाजी कर रही थी. दूसरी तरफ युवक शादी टाल रहा था. 

2 दिन पहले युवती अजीमनगर थाने की मुरसैना चौकी पर पहुंच गई और शादी के लिए पुलिस से मदद मांगने लगी. चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने युवती को किसी तरह समझा कर घर भेज दिया. अगले दिन फिर युवती वहां आ गई और शादी की बात कहने लगी. इस दौरान ग्राम प्रधान के साथ युवक और युवती के परिजन भी मौके पर आ गए. आपसी समझौते की बात कहकर सभी पुलिस चौकी से चले गए.

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, रिश्ता तय होने के बाद युवती अपने मंगेतर से गर्भवती हो गई थी. समझौते के तहत दोनों का निकाह करवा दिया गया. दूल्हा शाम के समय अपनी दुल्हन को ससुराल लेकर आया और रात 12 बजे दुल्हन के पेट में दर्द उठ गया. परिजनों ने फौरन महिला डॉक्टर को दिखाया और सुबह दुल्हन ने बच्ची को जन्म दे दिया. बता दें कि बेटी के जन्म से परिवार में खुशी की लहर है. मिठाइयां बांटी जा रही हैं. मगर सुहागरात पर दुल्हन का बच्ची को जन्म देना, क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.