लेटेस्ट न्यूज़

गोरखपुर में 14 साल की लड़की किशोर प्रेमी संग फरार हुई फिर शुरू हुआ रेप का खौफनाक सिलसिला, 19 दिन बाद इस हाल में मिली

गजेंद्र त्रिपाठी

Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से 14 साल की नाबालिग पुलिस को जिस हाल में मिली है, उससे हड़कंप मच गया है. लड़की ने जो पुलिस को बताया है, उसे जान हर कोई सन्न रह गया है.

ADVERTISEMENT

Gorakhpur Crime News, Gorakhpur Crime, Gorakhpur Police, Gorakhpur News, Gorakhpur Big Crime, Gorakhpur, Gorakhpur rape case, up news, up crime news, up crime
Gorakhpur Crime News (प्रतीकात्मक फोटो)
social share
google news

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur Big Crime) से बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां 14 साल की किशोरी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. मगर उसके बाद लड़की के साथ जो-जो हुआ, उसने सभी को हिला दिया है. बता दें कि लड़की के साथ इस दौरान उसके प्रेमी, प्रेमी के दोस्तों ने कथित रेप किया. इसके बाद होटल मालिक और होटल के मैनेजर ने भी उसका कथित तौर पर रेप किया. फिर किशोरी को स्पा सेंटर के मालिक को बेच दिया गया. आरोप है कि यहां भी स्पा सेंटर के मालिक ने किशोरी का रेप किया. इन सभी ने मिलकर किशोरी की जिंदगी नर्क बना दी. अब 19 दिन बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद किया है.

पिछले 19 दिनों में किशोरी के साथ जो-जो हुआ, उसे सुन पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है और मामले में लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: हिंदू युवती को भगा ले जाने वाले जालौन के सपा नेता रिजवान उर्फ छोटू टाइगर के साथ पार्टी ने क्या किया? ये दबोचा भी गया

प्रेमी होटल में छोड़कर भागा

ये पूरा मामला 5 जनवरी के दिन सामने आया था. माता-पिता ने गोरखपुर पुलिस को बताया था कि उनकी 14 साल की बेटी लापता है. अब जब पुलिस ने किशोरी को बरामद किया है तो उसकी आपबीती ने पुलिस तक को हिला कर रख दिया है.

यह भी पढ़ें...

सामने आया है कि किशोरी प्रेमी के साथ भागी थी. यहां उसे एक होटल में ले जाया गया. आरोप है कि प्रेमी और उसके दोस्तों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. उसे 3 दिनों तक बंधक बनाया और उसके साथ गंदा काम किया गया. फिर किशोरी को वहीं छोड़कर सभी फरार हो गए.

फिर होटल मालिक ने भी की दरिंदगी

आरोप है कि जब घटना की जानकारी होटल मालिक और मैनेजर को मिली तो उन्होंने भी किशोरी के साथ रेप किया. इसके बाद किशोरी को स्पा सेंटर के मालिक को बेच दिया. यहां भी किशोरी संग दरिंदगी की गई. स्पा सेंटर के मालिक ने उसके साथ कथित रेप किया. 

देते रहे उसे दवाई 

आरोप है कि इस दौरान जब किशोरी की तबीयत खराब हो गई तो उसे दवाई दे दी गई. दवाई देने के बाद आरोपी उसके साथ गंदा काम करते रहे. बता दें कि पुलिस ने नाबालिग लड़की को 19 दिन बाद अब एक होटल रूम से बरामद किया है. पुलिस ने प्रेमी युवक को भी हिरासत में लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर इंस्पेक्टर शशि भूषण ने बताया,  5 जनवरी के दिन गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. अब किशोरी को होटल से बरामद किया गया है. प्रेमी हिरासत में हैं. पूछताछ की जा रही है. पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा. उसके बाद ही सब साफ हो सकेगा. 

6 महीने पहले मिली थी नाबालिग युवक से

बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोरी 6 महीने पहले प्रेमी नाबालिग युवक से मिली थी. उसने 5 जनवरी के दिन उसे गोरखपुर के गिड़ा थाना स्थित एक होटल में बुलाया था. यहां उसने उसके साथ 3 दिनों तक रेप किया. फिर वहां से भाग गया. प्रेमी ने किशोरी को इस दौरान होटल से बाहर नहीं आने दिया और उसे जबरन रोके रखा. 

किन-किन पर आरोप लगे?

इस मामले में प्रेमी किशोर, होटल मैनेजर आदर्श पांडे, होटल मालिक अभय सिंह का नाम सामने आया है. होटल मैनेजर आदर्श पांडे, होटल मालिक अभय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि किशोरी को बड़हलगंज स्थित स्पा संचालक को बेचा गया था, वहां भी उसके मैनेजर ने उसके साथ रेप किया. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. 

आपको ये भी बता दें कि पुलिस को 20 जनवरी के दिन किशोरी की लोकेशन मिली थी. इसके बाद पुलिस ने किशोरी को बरामद किया था. बता दें कि यहां उसे छिपा कर रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ इस मामले की जांच कर रही है.