लेटेस्ट न्यूज़

बरेली की फेंमस इवेंट मैनेजर पूजा राणा की बॉडी 10 फीट का गड्डा खोद निकाली गई फिर खुली खौफनाक कहानी

कृष्ण गोपाल यादव

Bareilly Pooja Rana Murder Case: बरेली की पूजा राणा 12 जनवरी से लापता थी. बरेली में पूजा की अलग पहचान थी. वहां यहां की फेंमस इवेंट मैनेजर थी. अब पुलिस ने पूजा की बॉडी इस हाल में बरामद की है.

ADVERTISEMENT

Bareilly Crime News, Bareilly Pooja Rana Murder Case, Bareilly News, Bareilly Police, Bareilly Pooja Rana case, up crime, up crime news, up viral news, बरेली, बरेली न्यूज, बरेली पूजा राणा केस
UP News
social share
google news

Bareilly Crime News: बरेली की मशहूर इवेंट मैनेजर पूजा राणा 50 परिवारों का सहारा थी. वह अपने परिवार की पहचान भी थी. आत्मनिर्भर पूजा इवेंट मैनेजर के जरिए क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी थी. मगर पूजा राणा के साथ जो हुआ, उसने हर किसी को हिला कर रख दिया है. पुलिस को पूजा की बॉडी 10 फीट गड्डे के नीचे मिली है. पुलिस ने गड्डा खोदकर पूजा के शव को बरामद किया है. 

बरेली को हिला देने वाले पूजा राणा मर्डर केस की पूरा कहानी नीचे विस्तार से जानिए

पहले जानिए पूजा के बारे में 

पूजा बरेली के बारादरी थाने के दुर्गानगर में परिवार के साथ रहती थी. 30 साल की पूजा के परिवार में उसके पिता, मां और 2 भाई-बहन भी थे. पूजा इवेंट मैनेजर के काम से अपनी अलग और मजबूत पहचान बना चुकी थी.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में क्लास-12 की 5 मुस्लिम छात्राओं ने अपनी हिंदू सहेली को ये कहकर पहना दिया बुर्का! अब बुरा फंस गईं

पूजा के साथ क्या हुआ?

12 जनवरी के दिन पूजा अपने घर से निकली. आखिरी बार घर पर उसने अपने पिता से बात की और कहा कि वह काम के सिलसिले से जा रही है और जल्द ही आ जाएगी. मगर उसके बाद वह घर वापस नहीं आई. जब काफी देर हो गई तो परिवार ने उसे खोजने की कोशिश की. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पूजा का नंबर भी बंद आने लगा.

पुलिस ने तलाश शुरू की

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. वह पूजा को तलाशने लगी. सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो दिखा कि आखिरी बार पूजा विमल कुमार के साथ गाड़ी में थी. वह विमल के साथ हाफिजगंज की तरफ गई थी. पुलिस ने विमल के बारे में पता किया तो सामने आया कि विमल इवेंट के काम में पूजा का पार्टनर था.

इसके बाद पुलिस ने विमल की तलाश शुरू कर दी. आखिरकार पुलिस ने विमल को दबोच ही लिया. इस दौरान विमल से सख्त पूछताछ की गई तो पूजा मर्डर केस की सारी कहानी सामने आ गई और उसका शव भी बरामद कर लिया गया.

विमल ने ही पूजा को मारा था

पुलिस पूछताछ में विमल ने बताया, उसे पूजा को कुछ पैसे देने थे. वह दोनों नशे में थे. तभी पूजा उससे पैसे मांगने लगी. इसी को लेकर पूजा और उसके बीच विवाद हो गया. नशे में होने के दौरान उसने पूजा का गला दबा दिया और उसे मार डाला. फिर उसके शव को नकटिया नदी के जंगल क्षेत्र में 10 फीट नीचे दबा दिया. विमल ने ये भी बताया कि उसने पूजा की स्कूटी को पीलीभीत की नहर में डाल दिया. इसके बाद वह फरार हो गया.

विमल ने कर दी पुलिस पर फायरिंग

बता दें कि विमल की निशानदेही पर पुलिस ने पूजा का शव 10 फीट गड्डे से बरामद किया. इस दौरान विमल ने पुलिस को बताया कि उसने पूजा का मोबाइल रामगंगा कॉलोनी के पास छिपाया हुआ है. पुलिस उसे लेकर वहां गई. पुलिस का कहना है कि इस दौरान विमल ने वहां तमंचा भी छिपाया हुआ था. ऐसे में मौका पाकर उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विमल के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूजा मर्डर केस का खुलासा कर दिया है.

पूजा की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. जिस तरह से आत्मनिर्भर लड़की को मार डाला गया, उसने सभी को चौंका दिया है.