लेटेस्ट न्यूज़

देवरिया के प्रमोद यादव को तड़पाकर मारने वाले कौन-कौन? इसलिए उसे दे डाली दर्दनाक मौत

राम प्रताप सिंह

UP News: देवरिया पुलिस ने प्रमोद यादव नाम के युवक का शव बरामद किया था. सवाल था कि आखिर प्रमोद को क्यों मारा गया? अब पुलिस ने इस केस का सनसनीखेज खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Deoria, Deoria Crime, Deoria News, Deoria Crime News, Deoria police, up news, up crime, up police, देवरिया, देवरिया न्यूज, देवरिया पुलिस, यूपी न्यूज, यूपी क्राइम
UP News
social share
google news

Deoria Crime News: 12 दिन पहले देवरिया में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था. मृतक की पहचान प्रमोद यादव के तौर पर हुई थी. प्रमोद का शव गौरा बरहज के पास सड़क किनारे मिला था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई थी. बता दें कि अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने प्रमोद यादव मर्डर केस का बेहद ही सनसनीखेज खुलासा किया है.

ये भी पढ़िए: मुरादाबाद में क्लास-12 की 5 मुस्लिम छात्राओं ने अपनी हिंदू सहेली को ये कहकर पहना दिया बुर्का! अब बुरा फंस गईं

प्रमोद यादव की क्यों की गई हत्या?

बता दें कि प्रमोद यादव की हत्या प्रेम संबंधों को लेकर की गई थी. दरअसल प्रमोद के संबंध शादीशुदा महिला से थे. ये ही प्रमोद की हत्या की वजह बना. 

प्रमोद को किसने मारा?

पुलिस ने मामले में रामेश्वर विश्वकर्मा को पकड़ा है. जांच में सामने आया है कि रामेश्वर विश्वकर्मा की पत्नी के प्रमोद से संबंध थे. प्रमोद यादव रामेश्वर की ससुराल का ही रहने वाला था. जब आरोपी को ये बात पता चली तो उसने अपनी पत्नी और प्रमोद को समझाया. मगर दोनों में से कोई नहीं माना.

यह भी पढ़ें...

इसके बाद रामेश्वर विश्वकर्मा ने अपने दोस्त सोनू पासवान और गोलू राजभर के साथ प्रमोद की हत्या की साजिश रच डाली. तीनों ने धोखे से प्रमोद को उसके घर से बुलाया. फिर उसे शराब पिलाई. इसके बाद ये सभी ऑटो में बैठ गए. यहां प्रमोद का मफलर से गला दबा दिया गया. जब वह मर गया तो उसके शव को सड़क किनारे डाल दिया गया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एडिशनल एसपी) आनंद कुमार पांडेय ने बताया, पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.