लेटेस्ट न्यूज़

कौशांबी की बानो और उनकी मासूम बेटी हमीरा फातिमा अपने परिवार के सामने ही खत्म हो गए, देखने वाले दहशत में आए

अखिलेश कुमार

Kaushambi News: यूपी के कौशांबी से बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां पलभर में मां-बेटी की जिस तरह से मौत हुई है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.

ADVERTISEMENT

Kaushambi, Kaushambi news, Kaushambi crime news, Kaushambi viral news, Kaushambi crime, Kaushambi police, up news, up viral news, कौशांबी, कौशांबी न्यूज, कौशांबी पुलिस, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

Kaushambi News: कौशांबी के गौसपुर नावां गांव की रहने वाली 32 साल की बानो अपनी 5 साल की बेटी हमीरा फातिमा के साथ शादी के लिए कानपुर जा रही थीं. साथ में परिवार के अन्य सदस्य भी थे. पूरा परिवार ट्रेन पकड़ने के लिए सिराथू रेलवे स्टेशन पहुंचा. मगर यहां बानो और उनकी बेटी हमीरा के साथ जो हुआ, उसने हड़कंप मचा कर रख दिया. दोनों की दर्दनाक मौत हो गई और वहां कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें: अमृतसर गोल्डन टेंपल के पवित्र सरोवर में वजू करने वाले सुब्हान रंगरेज के साथ गाजियाबाद में ये क्या हुआ?

मां और बेटी संग क्या हो गया?

बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कानपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था. तभी परिवार को जानकारी मिली की ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ रही है. ऐसे में मां अपनी बेटी को लेकर रेलवे ट्रैक पार करने लगीं. मगर इस दौरान बड़ा हादसा हो गया.

बता दें कि तभी वहां से बलिया एक्सप्रेस गुजर रही थी. मां-बेटी ने ट्रैक को नहीं देखा और वो दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. जिसने भी ये हादसा देखा, वह दहशत में आ गया. परिवार की  खुशियां चंद पलों में खत्म हो गईं.

यह भी पढ़ें...

जीआरपी ने की कार्रवाई

मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस कार्रवाई कर रही है. इस घटना से उनके गांव में भी गम का माहौल है. मां-बेटी की मौत ने परिवार को हिला कर रख दिया है.