पुलिस मंथन: सीएम योगी ने यूपी की पुलिसिंग की पूरी तस्वीर साफ-साफ दिखाई, अब ये सारे काम करने को कहा
उत्तर प्रदेश पुलिस अब केवल रिएक्टिव नहीं, बल्कि प्रेडिक्टिव और प्रोएक्टिव फोर्स बनेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'पुलिस मंथन' सम्मेलन में साइबर क्राइम, पुलिस लाइंस, फॉरेन्सिक लैब्स, जेल उत्पादन इकाई और AI आधारित policing पर बड़े निर्देश दिए. यूपी पुलिस के आधुनिककरण और अपराध नियंत्रण के नए उपायों पर जोर.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश पुलिस अब सिर्फ अपराध होने के बाद कार्रवाई करने वाली (रिएक्टिव) फोर्स नहीं रहेगी, बल्कि अपराध को भांपने वाली (प्रेडिक्टिव) और उससे पहले कदम उठाने वाली (प्रोएक्टिव) फोर्स बनेगी. लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित दो दिवसीय 'पुलिस मंथन' (राज्य स्तरीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन) के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग की पूरी तस्वीर साफ कर दी है. सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि बदलती चुनौतियों के बीच पुलिस को 'मिशन कर्मयोगी' और 'मॉडर्न टेक्नोलॉजी' के साथ खुद को अपडेट करना होगा.









