नर्सिंग छात्रा 6 लड़कियों, 4 पुरुष दोस्तों संग बना रही थी कैफे में बर्थडे पार्टी जिसमें 2 मुस्लिम भी थे फिर वहां ये सब हुआ
UP News: बरेली की नर्सिंग छात्रा अपने 10 दोस्तों के साथ कैफे में जन्मदिन की पार्टी करने पहुंची. इसमें 2 मुस्लिम युवक भी शामिल थे. तभी वहां हंगामा हो गया.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: बरेली में एक नर्सिंग की छात्रा का जन्मदिन था. उसने एक कैफे में अपने साथ पढ़ने वाले अपने कुछ खास दोस्तों को पार्टी के लिए बुलाया. इस पार्टी में 10 लोग शामिल हुए, जिसमें छात्रा के 2 मुस्लिम दोस्त भी थे. ये सभी कॉलेज में छात्रा के साथ ही पढ़ते थे. मगर इन्हीं 2 मुस्लिम दोस्तों की वजह से हंगामा हो गया. मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गई और उन्होंने आरोप लगाया कि कैफे के अंदर लव जिहाद चल रहा है. इसके बाद मौके पर जबरदस्त हंगामा हुआ.









