बागपत दिल्ली एलिवेटेड रोड पर ट्रक चला रहा किशोर भयानक एक्सीडेंट के बाद स्टेयरिंग के बीच फंसा, 2 घंटे का ये सीन रूह कंपा देगा!
बागपत-दिल्ली एलिवेटेड रोड पर एक किशोर ट्रक चला रहा था, जब तेज रफ्तार के कारण ट्रक टकरा गया और किशोर स्टेयरिंग में फंस गया. राहगीरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT

एक पल की लापरवाही और तेज रफ्तार इंसान की जिंदगी को खतरनाक मोड़ पर ला सकती है. ऐसा ही भयानक मंजर शनिवार शाम बागपत-दिल्ली एलिवेटेड रोड पर देखने को मिला, जिसे देखकर राहगीरों और आसपास के लोगों की रूह कांप उठी. बता दें कि एक किशोर ट्रक चला रहा था और तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार ट्रक सामने चल रहे दूसरे ट्रक से जा भिड़ा. अचानक हुए भीषण टकराव के बाद उसका शरीर स्टेयरिंग के बीच पूरी तरह फंस गया, जबकि पूरा शरीर केबिन में दबा रहा. उसकी हर सांस जैसे मौत से जंग लड़ रही थी. यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति के लिए दिल दहला देने वाला बन गया.









