लेटेस्ट न्यूज़

झांसी के फैमिली होटल ‘द क्राउन’ के रूम नंबर-103 से पकड़े गए 17 लोग, अंदर का नजारा देख चौंकी पुलिस

प्रमोद कुमार गौतम

UP News: यूपी के झांसी में पुलिस ने फैमिली होटल ‘द क्राउन’ के रूम नंबर-103 पर रेड मारी. इस दौरान होटल में भगदड़ मच गई. इस कमरे से 17 लोगों को पकड़ा गया है.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi News, Jhansi Viral News, Jhansi Crime, Jhansi Police, Jhansi Crime News, UP News, Jhansi Police, UP Viral News, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, झांसी क्राइम, झांसी पुलिस, झांसी क्राइम न्यूज
UP News
social share

UP News: झांसी के शिवपुरी हाईवे पर द क्राउन होटल नाम से फैमिली होटल स्थित है. शनिवार रात तक यहां सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था. मगर तभी यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और सीधा होटल के अंदर चली गई. कुछ ही पलों में समझ आ गया कि होटल पर पुलिस की रेड पड़ गई है. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...