झांसी के फैमिली होटल ‘द क्राउन’ के रूम नंबर-103 से पकड़े गए 17 लोग, अंदर का नजारा देख चौंकी पुलिस
UP News: यूपी के झांसी में पुलिस ने फैमिली होटल ‘द क्राउन’ के रूम नंबर-103 पर रेड मारी. इस दौरान होटल में भगदड़ मच गई. इस कमरे से 17 लोगों को पकड़ा गया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: झांसी के शिवपुरी हाईवे पर द क्राउन होटल नाम से फैमिली होटल स्थित है. शनिवार रात तक यहां सब कुछ सामान्य नजर आ रहा था. मगर तभी यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और सीधा होटल के अंदर चली गई. कुछ ही पलों में समझ आ गया कि होटल पर पुलिस की रेड पड़ गई है. इसके बाद होटल में हड़कंप मच गया.









