शादीशुदा एक बच्चे की मां रिंकी को इंस्टाग्राम पर हुआ अमित से इश्क! मामला यहीं रुक जाता तो क्या बात थी पर ये औरत तो खेल कर गई
अमेठी के रहने वाले शंभूनाथ की शादी 5 साल पहले रिंकी के साथ हुई थी. शंभूनाथ अहमदाबाद में रहकर नौकरी करता था.दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही थी. तभी रिंकी के जीवन में एक नए शख्स की एंट्री हुई. रिंकी की दोस्ती इंस्टाग्राम पर मैनपुरी के रहने वाले अमित चौहान से हुई जिसके प्यार में रिंकी घर छोड़कर फरार हो गई.
ADVERTISEMENT

Amethi: Rinki
अमेठी में एक डिजीटल इश्क से जुड़ा मामला सामने आया है. यहां शादीशुदा और एक बच्चे की मां रिंकी को इंस्टाग्राम पर रील देखते-देखते रियल वाला लव हो गया. रिंकी का पति शंभूनाथ अहमदाबाद में पसीना बहाकर पैसे कमा रहा था और यहां उसकी पत्नी रिंकी इंस्टाग्राम पर दिल लुटा रही थीं.लेकिन इसका खुलासा तब हुआ जब रिंकी एक दिन अचानक घर के गहने बटोरकर दिल्ली में अपने प्रेमी अमित चौहान से मिलने पहुंच गई. ऐसे में जब पुलिस दोनों को पकड़कर थाने में ले आई तो पति-पत्नी और प्रेमी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.









