गहमर गांव में विक्की सिंह, सौरभ सिंह, अंकित सिंह 3 दोस्तों को दौड़ा कर कुल्हाड़ी से काट डाला फिर हुआ एनकाउंटर
UP News: गाजीपुर के गहमर में हुए ट्रिपल मर्डर केस के मुख्य आरोपी ओम सिंह को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया. पुलिस लापरवाही के कारण तीन दोस्तों की हत्या हुई थी, जिसमें 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड हुए हैं.
ADVERTISEMENT

UP News: गाजीपुर के गहमर गांव में 24 और 25 दिसंबर की दरमियानी रात हुए भयानक ट्रिपल मर्डर कांड के मुख्य आरोपी ओम सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी फरार होने की फिराक में मठिया घाट के पास छिपा था. पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. इस हत्याकांड ने पूरे जिले को इसलिए झकझोर कर रख दिया था क्योंकि पुलिस की लापरवाही के चलते तीन दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर उनके शवों को तालाब में फेंक दिया गया था. गाजीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा ने इस मामले में पुलिस की भारी चूक मानते हुए तत्कालीन SHO और दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.









