New Year 2026 पर बांके बिहारी, वृंदावन का प्लान बनाने से पहले जान लीजिए ये VIMP लेटेस्ट एडवाइजरी
नए साल 2026 के अवसर पर वृंदावन के ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है. प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भक्तों से 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन आने से बचने का अनुरोध किया है.
ADVERTISEMENT

Banke bihari mandir
नए साल के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. 31 दिसंबर और 1 जनवरी के आसपास बांके बिहारी मंदिर और आसपास के गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बचती. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं बच्चे और बूढ़ों को भी परेशानी हो सकती है. इसे देखते हुए बांके बिहारी जी महाराज मंदिर प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है. प्रशासन ने संभावित अव्यवस्थाओं को देखते हुए अपील की है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भक्त बांके बिहारी के दर्शन करने आने से बचें.









