घने कोहरे की वजह से 16-16 घंटे की देरी से चल रही राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें, DDU जंक्शन से हाल जानिए
दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. 29 दिसंबर को उत्तर भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर यात्रियों की भारी मुसीबतें देखने को मिलीं.
ADVERTISEMENT

train delayed due to fod
साल के इस आखिरी सप्ताह में एक तरफ जहां ठंड और शीतलहर ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कोहरे ने भी कोहराम मचा रखा है.पिछले कई दिनों से लगातार पड़ रहे घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है.आलम यह है कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी समय से चलने वाली प्रीमियम ट्रेनें भी 16-16 घंटे की देरी से चल रही हैं.ऐसे में इस भीषण सर्दी में ट्रेनों का इंतजार कर रहे रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.









