नर्सिंग पढ़ने वाली लड़की के फाड़े थे कपड़े और सड़क पर की अश्लीलता! इस केस में महिला SI का वायरल ऑडियो हड़कंप मचा गया
शिकोहाबाद में नर्सिंग कर रही एक छात्रा ने 6 युवकों के खिलाफ छेड़खानी के मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन अब पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चार्जशीट से आरोपियों के नाम हटाए गए हैं. इस मामले को लेकर पीड़िता ने महिला सब इंस्पेक्टर के साथ कॉल पर बात की जिसकी कॉर्डिंग वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT

female sub-inspector
आगरा के एत्मादपुर की रहने वाली नर्सिंग की एक छात्रा ने 6 युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. पीड़िता ने एत्मादपुर थाने में FIR दर्ज कराई. लेकिन इस मामले ने एक नया मोड़ तब लिया जब पीड़ित लड़की का महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ. इस दौरान पीड़िता ने आरोप लगाया कि चार्जशीट से आरोपियों के नाम हटाए गए हैं. पीड़िता और महिला सब इंस्पेक्टर नीतू के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी वेस्ट ने महिला SI को लाइन हाजिर कर दिया है.









