लेटेस्ट न्यूज़

सतुआ बाबा को लेकर चर्चा में आए कलक्टर साहब... क्या है प्रयागराज के DM मनीष वर्मा की कहानी?

यूपी तक

प्रयागराज के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा इन दिनों अपनी कार्यशैली और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फटकार को लेकर चर्चा में हैं. आईआईटी कानपुर से शिक्षित और 2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष वर्मा का हाल ही में सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. खबर में जानिए मनीष कुमार वर्मा की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

Prayagraj DM Manish Verma
Prayagraj DM Manish Verma
social share

Story of DM Manish Verma: प्रयागराज के DM मनीष वर्मा इन दिनों लगातार सुर्खियों मे बने हुए हैं. हाल ही में मनीष वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते नजर आए थे. लेकिन अब इसी वीडियो को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्हें फटकार लगा दी है. दरअसल डिप्टी सीएम माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान संगम नोज पर स्नान घाट तैयार न होने को लेकर वह असंतुष्ट नजर आए और DM मनीष वर्मा का फटकार लगाते हुए कह दिया कि 'सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो.' अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर प्रयागराज डीएम मनीष वर्मा फिर से चर्चा में आ गए हैं.

यह भी पढ़ें...