इरफान ने सास आशिया खातून को मारी गोली... 26 दिसंबर को दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दामाद ने कर दिया कत्ल
प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते दामाद इरफान ने अपनी सास आशिया खातून को सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (26 दिसंबर) को दिनदहड़े हुई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. यहां के करेली थाना क्षेत्र के भावापुर इलाके में आपसी पारिवारिक विवाद के दौरान एक दामाद ने अपनी ही सास को सरेआम गोली मार दी. गोली लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद इरफान मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.









