सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो...प्रयागराज डीएम मनीष वर्मा पर क्यों नाराज हो गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक अलग अंदाज देखने को मिला. संगम नोज पर स्नान घाटों का काम अधूरा देख उन्होंने नाराजगी जताई और डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगा दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT

screengrab from viral video
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.इस दौरान संगम नोज पर अब तक स्नान घाट तैयार न होने को लेकर डिप्टी सीएम प्रयागराज डीएम मनीष कुमार वर्मा पर थोड़े सख्त नजर आए. केशव प्रसाद ने डीएम मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो. डिप्टी सीएम ने डीएम से जब यह कहा तो आसपास मौजूद लोगों ने हंसी के ठहाके लगा दिए. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.









