लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास मरी मिली 170 भेड़, क्या हुआ इनके साथ? सीएम योगी ने दिए ये आदेश

यूपी तक

UP News: लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास 170 भेड़ों की मौत हुई है. इन सभी की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. अब इसको लेकर हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

lucknow sheep death news, 170 sheep died in lucknow, prerna sthal lucknow incident, sheep died after eating rotten food, livestock death lucknow, animal death up news, cm yogi took cognizance,
UP News
social share

UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब इसी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास से 170 भेड़ों को मृत पाया गया है. इन सभी भेड़ों की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. इस मामले के सामने आने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस भेड़ों की मौत की जांच कर रही है. इसके लिए सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

यह भी पढ़ें...