NDRF और पुलिस टीम ने 5वें दिन बरामद कर ही ली गहमर हत्याकांड में मारे गए अंकित सिंह की बॉडी, कुल्हाड़ी से काटा गया था इसे
24 दिसंबर की रात एक जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय विक्की, सौरभ और अंकित की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.हत्या के पांचवे दिन सर्च ऑपरेशन के दौरान जनरेटर से तालाब का पानी खाली कराने के बाद लापता तीसरे युवक अंकित सिंह का शव भी बरामद कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT

Gahmar Triple Murder Case: 24 दिसंबर की रात गहमर के खौफनाक तिहरे हत्याकांड में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस हत्याकांड में विक्की सिंह,सौरभ सिंह और अंकित सिंह नाम के तीन दोस्तों को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. फिर उनके शवों को गांव के ही एक पोखरी में फेंक दिया गया. हत्याकांड की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.गाजीपुर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ तालाब में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद विक्की सिंह और सौरभ सिंह के शव तो बरामद कर लिए गए थे. लेकिन अंकित सिंह अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया था. पिछले पांच दिनों से लापता तीसरे युवक अंकित सिंह का शव भी सोमवार को उसी पोखरी से बरामद कर लिया गया जहां पहले उसके दो साथियों के शव मिले थे. अंकित सिंह को खोजने के लिए पुलिस प्रशासन को 10 बीघा में फैली पोखरी के पानी को खाली कराना पड़ा.









