ऑटो चालक पिता और मजदूर मां बेटी माया राजपूत को आईफोन कहां से दिलवाते? बेटी ने जिद में अपने संग ये कर डाला
UP News: झांसी की रहने वाली 18 साल की माया राजपूत के पिता ऑटो चलाते हैं और मां मजदूर हैं. मगर माया आईफोन लेने की जिद करने लगी. अब इस परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां आईफोन की जिद पूरी न होने से गुस्से में आकर 18 साल की युवती ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जा रहा है कि मृतका अपने पिता से पिछले 3 से 4 दिन से लगातार आईफोन की मांग कर रही थी. मगर आर्थित तौर पर कमजोर उसके पिता उसे महंगा फोन नहीं दिलवा पा रहे थे. वह बेटी को लगातार समझा रहे थे. मगर अपनी मांग पूरी ना होती देख युवती ने अपने साथ ये सनसनीखेज कदम उठा लिया.









