प्रणाम पीलीभीत, मैं भावुक हूं... वरुण गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी, हर कीमत चुकाने को तैयार
पीलीभीत से टिकट न मिलने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा थी कि वरुण अब क्या करेंगे? तो आपको बता दें कि वरुण ने एक भावुक चिट्ठी लिख अपनी आगे की योजना के बारे में जानकारी साझा कर दी है.
ADVERTISEMENT

वरुण गांधी (File Photo)
Varun Gandhi News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लिस्ट के इंतजार में सबसे ज्यादा निगाहें उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट पर थी. दरअसल, यहां से वरुण गांधी को टिकट मिलने की चर्चा समर्थकों के बीच और ना मिलने की चर्चा विरोधियों के बीच सबसे ज्यादा थी. होली से एक दिन पहले आई भाजपा की लिस्ट में वरुण गांघी का नाम नहीं था. उनकी जगह योगी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद का नाम था. टिकट न मिलने के बाद फिर सियासी गलियारों में चर्चा थी कि वरुण अब क्या करेंगे? तो आपको बता दें कि वरुण ने एक भावुक चिट्ठी लिख अपनी आगे की योजना के बारे में जानकारी साझा कर दी है. खबर में आगे जानिए वरुण ने क्या-क्या कहा है?









