ऑपरेशन सिंदूर के वक्त कैराना के नौमान ने पानीपत में बहन जीनत के घर से साध लिया पाकिस्तान तक कनेक्शन! ये कहानी होश उड़ा देगी
UP News: ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की खुफिया एजेंसी और पुलिस अलर्ट है. इसी बीच पुलिस ने कैराना के रहने वाले नौमान को पानीपत से गिरफ्तार किया है. फिर कहानी जो सामने आई है, वह काफी काफी सनसनीखेज है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: जब भारतीय सेना पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चला रही थी, उस समय कैराना निवासी नौमान इलाही पानीपत में बैठे-बैठे पाकिस्तान और आतंकियों के लिए जासूसी कर रहा था. वह सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान और वहां बैठे आतंकवादियों को दे रहा था और लगातार पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के संपर्क में था. दरअसल जब भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ, तब खुफिया विभाग और इंटेलिजेंस ने मामले की जांच की. इस दौरान एक नंबर का पता चला, जो लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था. इस नंबर से लगातार पाकिस्तान कॉल किए जा रहे थे. संदिग्ध होने पर मामले की जांच की गई तो पुलिस ने नौमान इलाही को उठा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया









