आगरा में पुलिस को चकमा देकर यूं निकल गया करणी सेना का युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा फिर चले खूब डंडे! देखिए Video

अरविंद शर्मा

आगरा में करणी सेना से जुड़ा एक और बवाल सामने आया है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन के घर हमला करने के आरोपों से घिरी करणी सेना का एक कार्यक्रम और इसका युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा फिर चर्चा में है.

ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News
social share
google news

UP News: आगरा में करणी सेना से जुड़ा एक और बवाल सामने आया है. पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजीलाल सुमन के घर हमला करने के आरोपों से घिरी करणी सेना का एक कार्यक्रम और इसका युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा फिर चर्चा में है. असल में करणी सेना अनुमति लिए बगैर आगरा में एक कार्यक्रम कर रही थी. पुलिस ने इस कार्यक्रम को तो रुकवा दिया लेकिन उनकी गिरफ्त से ओकेंद्र राणा निकल गया. 

कार्यरक्रम में शामिल था ओकेंद्र राणा

करणी सेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकता पुलिस चौकी पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम की परमिशन नहीं थी. कार्यक्रम में करणी सेना का युवा अध्यक्ष ओकेंद्र राणा भी शामिल हुआ. इसी बीच मौके पर पुलिस आ गई और कार्यक्रम को लेकर पुलिस और करणी सेना के कार्यकर्ताओं के बीच  नोकझोंक हो गई. 

ऐसे भाग निकला ओकेंद्र राणा

बता दें कि पुलिस चौकी पर यह हंगामा करणी सेना द्वारा बिना अनुमति के एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रोक दिया था. इसी कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने ओकेंद्र राणा को हिरासत में लेने की कोशिश की, तभी वह अचानक दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गया.  

यह भी पढ़ें...

ओकेंद्र राणा के फरार होने के बाद पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक और शामिल लोगों के घर धरपकड़ की कार्रवाई गांव नौफ़री में की है. क्षत्रीय महासभा और नौफरी के रहने वालों का आरोप है कि पुलिस ने दबिश के दौरान घरों में तोड़फोड़ की है.  इनका यह भी आरोप है कि पुलिस ने बुरी तरह मारपीट भी की जिसमें महिलाओं तक को नहीं बक्शा गया.

राणा पर आगरा के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने नियम उल्लंघन के तहत 11 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घटना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई थी. करणी सेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम रुकवाने वाले  पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा कर मामला शांत कराया. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.

कौन है ओकेंद्र राणा?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के दलित राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर हमले के मामले में करणी सेना से जुड़े नेता ओकेंद्र राणा ने खुलकर जिम्मेदारी ली थी. ओकेंद्र राणा खुद को 'क्षत्रिय करणी सेना वरिष्ठ युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष' बताते हैं. 


वीडियो में क्या कहा ओकेंद्र राणा ने?

अपने वीडियो बयान में ओकेंद्र राणा ने कहा, "हम इस हमले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. दुख इस बात का है कि रामजीलाल सुमन फिर बच गया. केवल कुछ गाड़ियां टूट पाईं. अगर हमें पहले से सूचना होती तो कुछ और अच्छा सुनने को मिलता. जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं. चाहे अखिलेश हों या सुमन."

    follow whatsapp