Meerut Lok Sabha Seat: जैसा जुल्म हुआ हमने देखा है... मेरठ में वोट देकर आए मुस्लिम ये सब क्या बोल गए!
Meerut Lok Sabha Seat: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं. अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध, मथुरा समेत मेरठ लोकसभा सीट पर भी वोटिंग हो रही है. मेरठ सीट भी 'हॉट सीट' बनी हुई है. यहां से भाजपा ने अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. UP Tak ने मेरठ के मुसलमानों से बात की है. इस दौरान मेरठ के मुसलमानों ने हैरान कर देने वाले जवाब दिए हैं.
ADVERTISEMENT

Meerut Lok Sabha Seat
Meerut Lok Sabha Seat: अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा समेत आज मेरठ लोकसभा सीट पर भी चुनाव हो रहा है. मेरठ सीट भी दूसरे चरण के मतदान में यूपी की ‘हॉट सीट’ बनी हुई है. दरअसल यहां से भाजपा ने टी.वी में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा है. इसके बाद ले ये सीट और ज्यादा चर्चाओं में आ गई है.









