UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के टॉपर का पढ़ाई के लिए संघर्ष की कहानी सुन रह जाएंगे हैरान

राम प्रताप सिंह

ADVERTISEMENT

सुजाता की सफलता पर शिक्षकों और माता पिता ने खुशी जताई है.  इंटर की परीक्षा में जिले में टॉप टेन में रहीं सुजाता ने तय किया था कि उसे प्रदेश की मेधा सूची में स्थान बनाना है.

social share
google news

UP Board Result 2024:  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट की बात करें तो 10वीं क्लास में 89.55 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं क्लास के रिजल्ट की बात करें तो इंटरमीडिएट में ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60 रहा है. यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के शुभम वर्मा टॉपर बने हैं.

ADVERTISEMENT

बोर्ड रिजल्ट में इन स्टूडेंट्स का जलवा

शुभम वर्मा 97.80 प्रतिशत नंबर पाकर टॉपर बने हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 6 स्टूडेंटस बराबर नंबर पाकर सेकेंड टॉपर रहे. टॉपर्स की लिस्ट में देवरिया की सुजाता पांडे का नाम भी शामिल हैं.  सुजाता पांडेय ने पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं यूपी तक से बात करते हुए सुजाता ने पढ़ाई के लिए अपनी संघर्ष की कहानी बताई. 

सुजाता ने बताई अपने संघर्ष की कहानी

सुजाता की सफलता पर शिक्षकों और माता पिता ने खुशी जताई है.  इंटर की परीक्षा में जिले में टॉप टेन में रहीं सुजाता ने तय किया था कि उसे प्रदेश की मेधा सूची में स्थान बनाना है. इसके लिए वह विद्यालय के आलावा घर पर चार से पांच घण्टे पढ़ाई करती थीं.  यूपी तक से बात करते हुए छात्रा ने बताया कि गांव में बिजली की बड़ी समस्या है जिसके कारण पढ़ाई करने में बहुत परेशानी होती है. घर से दो किलोमीटर दूर है और खराब रास्ते की वजह से आने-जाने में काफी दिक्कत होती है.  बारिश के समय पानी भर जाने की वजह से भी काफी परेशानी होती है. सुजाता ने बताया कि पढ़ाई पूरी करने के बाद वो IAS बनना चाहती हैं. 
 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT