वाराणसी ज्ञानवापी पर फैसला सुनाने वाले जज को आया विदेशी कॉल और फिर बरेली में मच गया हड़कंप
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर विवाद पर फैसला सुनाने वाले जज रवि दिवाकर अब बरेली में तैनात हैं. यहां आकर उन्होंने तौकीर रजा की फाइल खोलना शुरू कर दिया है. इसी बीच अब जज रवि दिवाकर को धमकियां मिलनी भी शुरू हो गई हैं.
ADVERTISEMENT

जज रवि दिवाकर
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी खबर सामने आ रही है. वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर फैसला सुनाने वाले जज रवि दिवाकर को धमकी दी गई है. जज रवि दिवाकर को विदेशी नंबर से फोन करके लगातार धमकियां दी जा रही है. अब इस मामले में जज रवि दिवाकर ने बरेली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की शिकायत की है. मिली जानकारी के मुताबिक, पहली बार उन्हें बीते 15 अप्रैल की शाम 8.42 बजे विदेशी नंबर से कॉल करके धमकी दी गई. इसमें उन्हें धमकियां दी गईं. इसके बाद जज ने किसी भी विदेशी कॉल का कोई जवाब नहीं दिया. इस दौरान उनके फोन पर लगातार विदेशी नंबरों से कॉल आते रहे.









