लेटेस्ट न्यूज़

पत्नियों का कातिल संजय! पहली पत्नी के डेथ केस में जेल गया फिर बाहर आकर रोशनी संग शादी की, अब कर दिया कांड

रंजय सिंह

UP News: कानपुर के संजय की जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को चौंकाया है. इसकी दो शादी हुई. मगर दोनों पत्नियां अब इस दुनिया में नहीं हैं. वजह संजय ही है. इसकी पहली पत्नी ने अपनी जान दी थी. अब दूसरी पत्नी के साथ भी कांड हो गया है.

ADVERTISEMENT

Kanpur wife murder, domestic violence Kanpur, husband kills wife, second wife killed Kanpur, tawa murder case, Uttar Pradesh crime news, up news, up crime, Kanpur FIR wife murder
UP News
social share

UP News: कानपुर के संजय कुमार ने 1 साल पहले गुजैनी के रहने वाले राहुल की बहन रोशनी से शादी की थी. ये संजय की दूसरी शादी थी. दरअसल संजय की पहली पत्नी की भी मौत हो गई थी. उसने खुद ही अपनी जान दी थी और संजय पर प्रताड़ना का आरोप लगा था. इस मामले में संजय को जेल भी हुई थी. मगर वह बेल पर बाहर आ गया था. यहां उसने फिर रोशनी के साथ दूसरी शादी की थी. अब संजय ने रोशनी के साथ जो किया है, उसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है.

यह भी पढ़ें...